preloader

5 अनोखी वेबसाइट जो आपको चौंका देगी – 5 Amazing Websites in Hindi

आजकल हर व्यक्ति इंटरनेट ब्राउजिंग करता है। कुछ भी जानना हो तो गूगल से उसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है। इंटरनेट पर करोड़ों ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो दैनिक तौर पर हमारे काम आ सकती है। वहीं, कुछ वेबसाइट्स ऐसी भी हैं जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं लेकिन ये वेबसाइट्स काफी मददगार साबित हो सकती हैं। 

नंबर 5: रेडियो गार्डन Visit

इस वेबसाइट के जरिए दुनियाभर के सभी लाइव रेडियो को सुना जा सकता है। इसमें आप अपनी लोकेशन को सेट कर एफएम सुन सकते हैं। यहां आपको एक ग्लोब दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आप लोकेशन सेट कर पाएंगे। जहां की भी लोकेशन आप सेट करेंगे वहां के सभी एफएम चैनल की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर होगी। आप यहां से लाइव रेडियो सुन पाएंगे।

नंबर 4: फ्लाइट राडार Visit

इस वेबसाइट के द्वारा यूजर्स दुनियाभर की सभी फ्लाइट्स को ट्रैक कर सकते हैं। इसमें फ्लाइट का आइकन दिया गया होगा। इस पर क्लिक करते ही आपको फ्लाइट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपकी स्क्रीन पर मैप बना होगा और उसमें सभी फ्लाइट्स दी गई होंगी। ये फ्लाइट्स आपको चलती हुई भी दिखाई देंगी।

नंबर 3: इंटरनेट मैप Visit

इसके जरिए किसी भी वेबसाबइट की रैकिंग देखी जा सकती है। एक ही पेज पर हर वेबसाइट रैंकिंग के हिसाब से दिखाई देगी। वहीं, वेबसाइट के Url गोल आकार में देखे जा सकेंगे। इनसे वेबसाइट की लोकप्रियता का भी पता चलता है। जिस भी वेबसाइट की आप जानकारी चाहते हैं उसे सर्च बार में सेलेक्ट कर हासिल कर सकते हैं।

नंबर 2: साइबर मैप​ Visit

इस वेबसाइट के जरिए यूजर्स रियल टाइम हैकिंग अटैक्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां यूजर को किसी भी देश में हो रही हैकिंग की जानकारी मिल जाएगी। स्क्रीन पर दायीं तरफ प्लस और माइनस का बटन दिया होगा। उस पर क्लिक करने से आपको हैकिंग की जानकारी मिल जाएगी।

नंबर 1: फेसेस ऑफ फेसबुक Visit

इस वेबसाइट में जितने लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं उनके चेहरे दिखाई देंगे। साथ ही उनकी प्रोफाइल का लिंक भी उस चेहरे पर दिया होगा। इसमें स्क्रीन पर करोड़ों डॉट्स दिए होंगे। आप जहां भी क्लिक करेंगे वो जगह जूम हो जाएगी और फेसबुक यूजर्स के चेहरे और प्रोफाइल आपको दिखाई देने लगेंगे।

Spread the love

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *