preloader

Best Hacking Movies In Hindi

सिर्फ hacking विषय पर आधारित ज्यादातर movies hollywood में बनती है। लेकिन दिक्कत यह है की वह english language में होती है। जिसे देखना चाहो तो Hacking movies dubbed in hindi में देखा जा सकता है। पर अपना जो desi bollywood style होता है वो उसमे कही पर भी नज़र नहीं आता। ज्यादातर भारतीय दर्शक ऐसी hacking movies देखना चाहते है जो अपने देश की हो। तो ऐसे में आप लोगो को बता दू की bollywood और south movies industry में, कुछ ऐसी Best Hacking Movies है जो आपको hacking की अलग दुनिया में ले जाएगी।

Read All Cyber Security Posts

How to Hack Instagram in just 2 minutes?

Best Indian Hackers and their Earning

How to Hack WordPress Websites?

आज तक hacking पर जितनी भी movies बनी है उसमे से 90% movies को मैंने देखा है। अपने इस अनुभव के आधार पर आज आपके साथ कुछ Best Hacking Movies In Hindi की list share करना चाहुगा। और इन movies को आसानी से download करने का तरीका भी बताउगा।

Top 10 Best Hacking Movies In Hindi

Contents

अब Bollywood और south में कुछ best hacking movies बन चुकी है। जिसे Hindi, Tamil और Telegu जैसी भाषा में देखा जा सकता है। तो शुरू करते है Best hacking movies in Hindi पूरी list।

Bollywood Best Hacking Movies

सबसे पहले bollywood hacking movies के बारे में जान लेते है। यह बेस्ट movies की लिस्ट पब्लिक रिव्यु और imdb rating के आधार पर बनाया गया है। इनमे से किसी भी movie को सिर्फ 10 मिनट में डाउनलोड करने के लिए TorrDroid App का यूज़ कर सकते है

1. Mickey Virus 2013

Mickey Virus movie पूरी तरह से hacking पर आधारित है। जिसमे 5 दोस्त होते है जो hacking में माहिर होते है। उसमे से एक दोस्त मिक्की को police के साथ Cyber Attack Crime का केस सुलझाने का काम मिलता है। पर मिक्की मौज मस्ती में ही अपना काम करता है, मिक्की को पता भी नहीं चलता और गलती से वह bank account hack कर के चोरी कर लेता है। आगे क्या होता है जानने के लिए पूरी movie youtube पर देख सकते है।

2. Hacked 2020

आज internet पर कोई भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता। आये दिन कही तरह के Cyber Crime के कारनामे जानने को मिलते रहते है। एक 18 साल का लड़का अपने से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार करने लगता है और उसे हर कदम पर अपने computer में track करता है। लड़की को पाने के लिए वह अपने hacking mind द्वारा हर हदे पार कर देता है। Hacked 2020 की लेटेस्ट movie है जो youtube पर आसानी से मिल जाएगी।

3. Prince 2010

2010 में आयी विवेक ओबेरॉय की hacking movie prince में एक्शन, साइंस और hacking की मिलावट है। बॉलीवुड में बनी यह movie में science को आधार रख कर काफी कुछ अच्छा बताया है। जो देखने में एक अनोखा अनुभव देता है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय की माइंड मेमोरी को निकाल कर किसी memory card की तरह devices में save कर दिया जाता है। फिर पूरी film में वह अपनी memory के लिए technology की दुनिया में भटकता रहता है।

4. Happy New Year 2014

में ऐसा तो नहीं कहुगा की शाहरुख़ खान की यह फिल्म Happy new year पूरी hacking पर है। पर हां इसमें action और comedy के साथ hacking का मसाला भी अच्छी तरह से add किया गया गया है। एक जवान लड़का जो hacking में माहिर होता है, वह अपने talent द्वारा security level crack कर के चोरी करने में मदद करता है।

5. A Wednesday 2008

अनुपम खेर और नसरुद्दीन शाह की उत्तम acting के साथ आप एक समझदार फिल्म देखना चाहते है। जिसमे hacking का मसाला भी हो तो A Wednesday को एक बार जरूर देखना चाहे। Google Reviews में देखे या IMDB Ratings में हर तरफ इस movie को 90% positive review मिले है।

South Indian Hacking Movies

ये कहना गलत नहीं होगा की hacking movies bollywood से ज्यादा South में अच्छी बनी है। South indian hacking movies पूरी तरह से based on hacking है। जिसमे hacking के अलावा ज्यादा कोई अन्य मसाला नहीं ऐड किया। यहाँ बताई गयी सभी South Hacking Movies को हिंदी, तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में youtube पर online watch कर सकते है।

6. Kee 2019

Kee Hacking Movie में एक ऐसे चालाक hacker के बारे में बताया है जो programming और coding की दुनिया का master बन गया होता है। वो programming के जरिये लोगो के mobile के साथ ऐसे खेलता है जैसे कोई बच्चा खिलौना के साथ करता है। वो किसी भी system को access कर पा रहा होता है या उसमे बदलाव कर पा रहा होता है। लेकिन इन्ही मस्ती के बिच उसे कुछ अजीब परिणामो का सामना करना पड़ता है।

7. Sid The Hacker 2019

जो youtube पर साउथ की movies देखता है उन्हें Goldmines चैनल के बारे में तो पता ही होगा। बस इसी चैनल पर Sid The Hacker movie को पब्लिश किया गया था। movie पूरी hacking पर बनी है और उसमे थोड़ा हॉलीवुड स्टाइल दिखाने की भी कोशिश की गयी है। इसमें हैकर्स का एक ऐसा ग्रुप होता है जो सोशल नेटवर्क, टेलीकॉम सेक्टर और बैंक सेक्टर के important data को hack कर लेता है। और उसे अपने गलत कामो में अंजाम देने के लिए use करना चाहता है।

8. The Return Of Abhimanyu 2018

South Hacking Movies में लोगो ने सबसे ज्यादा The return of abhimanyu को पसंद किया है। क्यों की इस movie पे movie मेकर्स ने अच्छा खर्चा किया है और movie को हर तरफ से बढ़िया बनाया है। स्टोरी ये है की एक सोल्जर के बैंक अकाउंट से पैसा चला जाता है। पैसे जाने के साथ अनेक मुश्केलिया उसके जीवन में आती है। जिस वजह से वह Cyber Attack करने वाले हैकर्स का पूरा अड्डा ढूंढने निकल जाता है।

9. Maayavan 2017

मैंने आज तक जितनी भी साउथ की science fiction movies देखि उन सब में से मुझे Maayavan सबसे बेस्ट लगी। इसमें एक ऐसे आदमी के बारे में बताया गया है जो science technology के आधार पर, हर वक़्त मरने के बाद भी किसी दूसरे शरीर में जिन्दा हो जाता है। वह अपने माइंड की मेमोरीज को किसी दूसरे के माइंड में कभी भी active कर पाए ऐसी technology बनाता है। और हर वक़्त नए नए crime करता रहता है।

10. Spyder 2017

Spyder को movie को मैंने अभी तक watch नहीं किया लेकिन hacking lovers इसे पसंद करते है। इस पोस्ट को लिखने से पहले में internet पर रिसर्च कर रहा था, और मुझे इस movie के बारे में पता चला। south के superstar mahesh babu की यह film Spyder youtube पर देख सकते है।

Spread the love

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *